बीजेपी कद्दावर नेता सुषमा स्वराज किडनी फेल होने के बाद एम्स में अपना इलाज करवा रही हैं। सुषमा को कई लोगों से अपनी किडनी देने की पेशकश की गई है। ऐसे ही तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक सांसद रायपति संभाशिवा राव ने
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने की पेशकश की है। उन्होने सुषमा को इस बारे में कहते हुए खत लिखा। राव ने कहा, ‘मुझे बड़ी खुशी होगी अगर आप मेरी किडनी ले लें।’ राव पहले कांग्रेस पार्टी में थे। उन्होंने 2013 में कांग्रेस द्वारा आंध्र प्रदेश के दो हिस्से करने के बाद उसे छोड़ा था। राव ने बताया कि सुषमा काफी अच्छी और सबकी मदद करने वाली नेता हैं। ऐसे में जब वह मुश्किल में हैं तो उनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना ही चाहिए।
आपको बता दें सुषमा ने खुद ट्वीट कर अपनी तबियत के बारे में जानकारी दी थी। उसके बाद उनकी इसके बाद उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने वालों की जैसे बाढ़ सी आ गई थी। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दी थीं। सुषमा के जल्दी ठीक होने की कामना करने वालों में नेता से लेकर आम आदमी तक सब शामिल थे। यहां तक कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी कुछ ट्वीट उनके लिए आए। कई लोगों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे सुषमा को अपनी एक किडनी देने तक के लिए तैयार हैं।
खबर का बाकी अंश अगली स्लाइड में पढ़ें