एक ने लिखा, ‘मैडम सुषमा जी मैं अपने भारत और भारत के सच्चे देशभक्त के लिये अपना किडनी देने से पीछे नहीं हटूंगा। आप चाहे तो मेरा एक किडनी ले सकती हैं’ दूसरे ने लिखा, ‘बहन मेरा ब्लड़ ग्रुप 0+ है, कृप्या अपने छोटे भाई को जरूर याद करना।’
मुजीब अंसारी ने भी सुषमा को किडनी दान करने की पेशकश करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि वह मुस्लिम हैं और उत्तर प्रदेश में रहते हैं और मायावती की पार्टी बीएसपी के समर्थक हैं।
अंसारी ने ट्वीट किया था, ‘सुषमा स्वराज मैम, मैं बीएसपी का समर्थक हूं और एक मुस्लिम हूं, लेकिन मैं आपके लिए अपनी किडनी दान करना चाहता हूं। मेरे लिए आप मां समान हैं। अल्लाह आपको बरकत दे।’ एक और मुस्लिम व्यक्ति नियामत अली शाइक ने भी जरूरत पड़ने पर सुषमा को किडनी देने की पेशकश की। जान शाह नाम के एक दूसरे ट्विटर यूजर ने भी कहा कि वह उन्हें अपनी किडनी देने के लिए तैयार हैं।
इन लोगों की पेशकश के जवाब में सुषमा ने ट्वीट किया, ‘भाइयो, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे यकीन है, किडनी पर किसी धर्म का कोई ठप्पा नहीं होता।’
Thank you very much brothers. I am sure, kidney has no religious labels. @Mujibansari6 @vicechairmanmpc @ali57001
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 18, 2016