देशभर से हो रही सुषमा स्वराज को किडनी देने की पेशकश, कांग्रेस नेता भी आगे आए

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक ने लिखा, ‘मैडम सुषमा जी मैं अपने भारत और भारत के सच्चे देशभक्त के लिये अपना किडनी देने से पीछे नहीं हटूंगा। आप चाहे तो मेरा एक किडनी ले सकती हैं’ दूसरे ने लिखा, ‘बहन मेरा ब्लड़ ग्रुप 0+ है, कृप्या अपने छोटे भाई को जरूर याद करना।’

मुजीब अंसारी ने भी सुषमा को किडनी दान करने की पेशकश करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि वह मुस्लिम हैं और उत्तर प्रदेश में रहते हैं और मायावती की पार्टी बीएसपी के समर्थक हैं।

इसे भी पढ़िए :  वेंकैया नायडू होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, गोपाल कृष्ण गांधी को 272 वोटों से हराया

अंसारी ने ट्वीट किया था, ‘सुषमा स्वराज मैम, मैं बीएसपी का समर्थक हूं और एक मुस्लिम हूं, लेकिन मैं आपके लिए अपनी किडनी दान करना चाहता हूं। मेरे लिए आप मां समान हैं। अल्लाह आपको बरकत दे।’ एक और मुस्लिम व्यक्ति नियामत अली शाइक ने भी जरूरत पड़ने पर सुषमा को किडनी देने की पेशकश की। जान शाह नाम के एक दूसरे ट्विटर यूजर ने भी कहा कि वह उन्हें अपनी किडनी देने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  देश के लोगों पर कब तक 'एक्सपेरिमेंट' करती रहेगी मोदी सरकार: रॉबर्ट वाड्रा

इन लोगों की पेशकश के जवाब में सुषमा ने ट्वीट किया, ‘भाइयो, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे यकीन है, किडनी पर किसी धर्म का कोई ठप्पा नहीं होता।’

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  मुंबई : हाई प्रोफ़ाइल परिवार के पांच सदस्य ISIS में शामिल, पढ़िए क्या है उनके नाम