POK में नहीं हो रहा पाक के साथ युद्धाभ्यास: रूस

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रूस ने शुक्रवार(23 सितंबर) की रात उन खबरों को खारिज करा दिया कि उसकी सेना पाकिस्तानी बलों के साथ गिलगित-बाल्तिस्तान में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी और कहा कि आतंकवाद रोधी अभ्यास खबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में होंगे। गिलगित-बाल्तिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा है।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में शांति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर है संदेह: बराक ओबामा

रूसी सेना शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ अपने पहले संयुक्त अभ्यास के लिए इस्लामाबाद पहुंच गयी। शनिवार से वह आतंक रोधी सैन्य अ5यास ‘फ्रेंडशिप-2016’ में हिस्सा लेगी। इस अभ्यास से दोनों देशों के बढ़ते सैन्य संबंधों का पता चलता है।

रूसी दूतावास ने नयी दिल्ली में एक बयान में कहा कि ‘‘प्रेस के एक वर्ग में आयी खबरों के उलट रूस-पाकिस्तान आतंकवाद रोधी अभ्यास तथाकथित ‘आजाद कश्मीर’ या गिलगित एवं बाल्तिस्तान जैसे किसी भी दूसरे संवेदनशील या समस्याग्रस्त इलाके में नहीं हो रहे और कभी भी नहीं होंगे।’’

इसे भी पढ़िए :  आज चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी, पढ़िए-विदेश जाएंगे तो आपके लिए क्या लेकर आएंगे ?

दूतावास ने पख्तूनख्वा की एक जगह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘अभ्यास केवल चेरात में होंगे।’’ चेरात पेशावर से दक्षिणपूर्व में 34 मील की दूरी पर स्थित है। रूसी दूतावास ने कहा कि ‘रत्तू के हाई एल्टिट्यूड मिल्रिटी स्कूल में अभ्यास होने की सभी खबरें गलत और शरारतपूर्ण है।’

इसे भी पढ़िए :  अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम: PSLV की 38वीं उड़ान रिसोर्ससैट- 2A का सफल प्रक्षेपण