बृजपाल तेवतिया की हालत में सुधार, घटना में इस्तेमाल गाड़ी बरामद, कई हिरासत में

0
बृजपाल तेवतिया

गाजियाबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार रात बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया के काफिला पर हमला किया। हमलावर AK-47 राइफल से लैस थे और उन्होंने तेवतिया के काफिले पर अंधाधुंध करीब 50 राउंड फायरिंग की। इस हमले में बीजेपी नेता तेवतिया के साथ करीब 6 उनके रक्षक भी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ के बाद मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।

तेवतिया को मुखबिरी करना पड़ गया भारी

बागपत में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुनीता और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सुनीता कुख्यात क्रिमिनल राकेश हसनपुरिया की पत्नी है। बताया जा रहा है कि हसनपुरिया 2003 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। उस वक्त कहा जा रहा था कि तेवतिया ने उसकी मुखबिरी की थी। इसके अलावा शेखर चौधरी और मनोज फौजी को भी हिरासत में लिया गया है। शेखर रजापुर और मनोज महरौली का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। तेवतिया महरौली गांव के रहने वाले हैं और उनकी वहां रंजिश चल रही थी। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में हमला किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  दागी पुलिसवालों पर योगी सरकार का जबरदस्त एक्शन, इन अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

अपराधी की पत्नी है महिला कांस्टेबल

बता दें कि UK 08M66 नम्बर की फॉर्च्यूनर कार बदमाशों की कार कल रात बरामद की गई। बागपत जिले में तैनात एक महिला कांस्टेबल समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला कांस्टेबल कुख्यात राकेश हसनपुरिया की पत्नी है जिसका एनकाउंटर हुआ था।

वीके सिंह, महेश शर्मा, पंकज सिंह देखने पहुंचे

शुक्रवार सुबह जनरल वीके सिंह घायल बृजपाल तेवतिया को देखने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। वीके सिंह ने कहा कि ऑपरेशन के बाद अभी उनकी हालत स्थिर है। साथ ही सिंह ने यूपी में लचर कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े किए। इससे पहले कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा भी रात 12 बजे तेवतिया को देखने पहुंचे थे। महेश शर्मा ने वारदात में एके-47 राइफल के इस्तेमाल किए जाने पर चिंता जताई। साथ ही शर्मा ने कहा कि यूपी में बदमाशों के मन में सरकार का डर नहीं है। वीके सिंह, महेश शर्मा के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी तेवतिया को देखने अस्पताल पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  सैफुल्लाह को आतकीं नहीं मानते कॉलोनी के लोग, पिता ने बताया देशद्रोही

तीन घंटे तक चला ऑपरेशन

हमले के बाद तेवतिया को गंभीर हालत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली लगने से शरीर से खून बहुत ज्यादा बहने के चलते डॉक्टर्स ने शरीर में खून चढ़ाया है। खून चढ़ाने के बाद डॉक्टर्स की टीम ने तेवतिया का ऑपरेशन किया जिसमें उनके शरीर से गोलियां निकाली गईं। ये ऑपरेशन करीब 3 घंटे चला। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

डॉक्टर्स का मानना है कि शरीर में चढ़े खून के चलते बॉडी कैसे रिएक्ट करती है, ये आने वाले 4 से 5 घंटे में साफ होगा। फिलहाल बृजपाल तेवतिया को ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की ऑब्जरवेशन में रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों के IS लिंक के सबूत नहीं, इंटरनेट से सीखा बम बनाना- यूपी पुलिस

गुरुवार को हुआ था हमला

यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में सरेराह बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ब्रजपाल तेवतिया पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना में बृजपाल सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर में बीच सड़क पर बदमाशों ने बीजेपी नेता ब्रजपाल तेवतिया की गाड़ी पर हमला कर दिया।

मामले की जांच जारी

एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह वारदात निजी दुश्मनी की वजह से अंजाम दी गई है। पुलिस ने AK-47, 2.9 MM पिस्टल, रायफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।