नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के करोल बाग के एक पार्क में एक पशु के हिस्से मिलने के बाद उसके इलाकों में शुक्रवार(23 सितंबर) को तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पशु के कटे हुए हिस्सों के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह गाय से संबंधित है।
आरएसएस नेता वगिश इस्सार ने बताया कि सुबह आरएसएस के स्वयंसेवक किशनगंज रेलवे कॉलोनी के पार्क में शाखा लगाने के लिए पहुंचे थे और उन्हें ही कथित तौर पर पशु के कटे हुए हिस्से मिले।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु के टुकड़ों को विश्लेषण के लिए कब्जे में ले लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और जांच जारी है।
किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहओं से बचने की अपील की है।
अधिकारी ने कहा कि मध्य और उत्तर जिले के पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया और स्थिति शांतिपूर्ण है। हालांकि लोग घटना को लेकर चिंतित है।