राफेल डील पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह कैसी तैयारी है?

0
राफेल डील
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस ने भारत और फ्रांस के बीच साइन हुए राफेल डील को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यूपीए के शासनकाल में एयरफोर्स को मजबूत करने के लिए 126 राफेल एयरक्राफ्ट्स खरीदने की तैयारी थी। मोदी सरकार ने केवल 36 विमान खरीदे। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि सरकार बताए कि यह कैसी तैयारी है, चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों से कैसे निपटा जाएगा? कांग्रेस ने कहा कि यूपीए के दौरान जो डील फाइनल की जा रही थी उसमें 108 एयरक्राफ्ट्स भारत में डिवेलप करने का प्लान था, पर इस डील में सब फ्रांस से मंगाए जाएंगे। कांग्रेस ने कहा कि डील से Make In India का पहलू ही गायब हो गया।

इसे भी पढ़िए :  जेल से SIMI आतंकियों के भागने पर कांग्रेस और AAP ने उठाए सवाल

पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल डील को लेकर गंभीर सवाल उठाए। इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों ने राफेल डील पर साइन किए। यह डील 7.88 अरब यूरो (करीब 58 हजार 853 करोड़ रुपये) की है। इसके तहत भारत को फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीए के शासनकाल की तुलना में मोदी सरकार ने इस डील में करीब 75 करोड़ यूरो (करीब 5601 करोड़ रुपये) की बचत की है। हालांकि कांग्रेस ने इस दावे पर सवाल उठा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  के.के वेणुगोपाल होंगे अगले अटॉर्नी जनरल, मुकुल रोहतगी की लेंगे जगह

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि यूपीए के दौरान डील अपने फाइनल कॉन्ट्रैक्ट तक नहीं पहुंची थी। उस दौरान कीमतों को लेकर बातचीत जारी थी। एंटनी ने कहा कि ऐसे में यूपीए से कीमतों की तुलना ही गलत है। एंटनी ने बताया कि उस दौरान कीमत को लेकर तमाम शिकायतें मिली थीं, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की शिकायतें भी शामिल थीं। एंटनी के मुताबिक उन्होंने सारी शिकायतों के निस्तारण के बाद ही कीमत निर्धारण का आदेश दियाा था। एंटनी ने कहा कि सरकार को फाइनल कॉन्ट्रैक्ट का डिटेल सामने लाना चाहिए तभी कीमतों पर टिप्पणी की जा सकती है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों के आका हाफिज सईद का अमेरिका को चुनौती, कहा- दम है तो पकड़ के दिखाओ