पाकिस्तान अपनी ही रणनीति में बुरी तरह फंसता दिख रहा है। दरअसल बुधवार को यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकी बुरहान वानी की तारीफ में कशीदे कसे थे। शरीफ ने बुरहान को कश्मीर की आवाज कहा था। भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान आतंकी राष्ट्र करार दिया। इसके बाद अमेरिका ने भी पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए उस फरमान जारी किया कि वो आतंकी हमले की जांच में नई दिल्ली का सहयोग करे। यूएन में बुरी तरफ फजीहत झेल चुके पाकिस्तान को अब सार्क सम्मेलन की चिंता सता रही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देश शिरकत करेंगे। शरीफ ने यह बात ऐसे समय में कही है जब ऐसी खबरें आई हैं कि उरी में हुए आतंकवादी हमले के मददेनजर अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत का आरोप है कि उरी हमले को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया ।
अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर
































































