ट्रम्प ने बिल क्लिंटन की पूर्व प्रेमिका को डिबेट में लाने का किया चैलेंज

0
ट्रम्प
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राष्‍ट्रपति पद के चुनाव को लेकर संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में ट्रम्प और हिलेरी में जीतने की होड़ लगी हुई है, रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन इस चुनाव को जीतने के लिए हर पैतरे अपना रहे हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप अब एक नया मामला लेकर बैठ गए है उन्होने हिलेरी क्लिंटन के सामने बहस में उस महिला को लाने की धमकी दी है जिसके साथ बिल क्लिंटन का अफेयर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई

ट्रंप ने ट्विटर पर क्लिंटन द्वारा बुलाए गए मार्क क्‍यूबन को ‘बासी’ कहा और बहस में क्लिंटन की पूर्व प्रेमिका, जेनिफर फ्लावर्स को लाने की धमकी दी। उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा, ”अगर किसी परोपकारी का बासी मार्क क्‍यूबन पहली पंक्ति में बैठना चाहता है, तो शायद मैं उसके साथ जेनिफर फ्लावर्स को बिठा दूं।” इस ट्वीट में फ्लावर्स के नाम की गलत स्‍पेलिंग लिख दी गई थी, उसे डिलीट कर फिर से नया ट्वीट किया गया। अमेरिका के प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक और अरबपति क्‍यूबन ने पहले भी सार्वजनिक मंच पर ट्रंप की आलोचना की है। क्‍यूबन ने लगातार ट्रंप पर अपने टैक्‍स रिटर्न्‍स रिलीज न करने को लेकर हमला बोला है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  ताशकंद में एनएसजी की सदस्यता पर चीन से होगी बात!