राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रम्प और हिलेरी में जीतने की होड़ लगी हुई है, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन इस चुनाव को जीतने के लिए हर पैतरे अपना रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप अब एक नया मामला लेकर बैठ गए है उन्होने हिलेरी क्लिंटन के सामने बहस में उस महिला को लाने की धमकी दी है जिसके साथ बिल क्लिंटन का अफेयर रहा था।
ट्रंप ने ट्विटर पर क्लिंटन द्वारा बुलाए गए मार्क क्यूबन को ‘बासी’ कहा और बहस में क्लिंटन की पूर्व प्रेमिका, जेनिफर फ्लावर्स को लाने की धमकी दी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ”अगर किसी परोपकारी का बासी मार्क क्यूबन पहली पंक्ति में बैठना चाहता है, तो शायद मैं उसके साथ जेनिफर फ्लावर्स को बिठा दूं।” इस ट्वीट में फ्लावर्स के नाम की गलत स्पेलिंग लिख दी गई थी, उसे डिलीट कर फिर से नया ट्वीट किया गया। अमेरिका के प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक और अरबपति क्यूबन ने पहले भी सार्वजनिक मंच पर ट्रंप की आलोचना की है। क्यूबन ने लगातार ट्रंप पर अपने टैक्स रिटर्न्स रिलीज न करने को लेकर हमला बोला है।
If dopey Mark Cuban of failed Benefactor fame wants to sit in the front row, perhaps I will put Gennifer Flowers right alongside of him!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 24, 2016