पीएलएफआई ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत 4 गंभीर रूप से घायल

0
पीएलएफआई

झारखंड के खूंटी जिले के नक्सल प्रभावित रेतोदंद में एक ग्रामसभा बैठक पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के कार्यकर्ताओं ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

इसे भी पढ़िए :  अलवर में 36 गायों के कंकालों के साथ 75 खालें बरामद, इलाके में फैला तनाव

पुलिस ने आज बताया कि रविवार दोपहर को ग्रामीण गांव से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एकत्र हुए थे। इसी बीच करीब दो दर्जन पीएलएफआई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। रांची के पुलिस महानिरीक्षक आर के धन और पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता कल रात ही मौके पर पहुंच गये थे।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड के बाद अब यूपी में 'एमएस धोनी' हुई टैक्स फ्री

घायलों को खूंटी के सदर अस्पताल में ले जाया गया है जहां से उन्हें रांची के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  अब झारखंड में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे

पुलिस को शक है कि पीएलएफआई यह मान बैठी थी कि यह वाम चरमपंथियों के खिलाफ होने वाली शांति बैठकों के तहत आयोजित एक सभा है। जिले भर में ऐसी शांति बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।