‘आतंकियों के हाथ लग सकता है पाकिस्तान का परमाणु हथियार’

0
पाकिस्तान परमाणु हथियार

 

दिल्ली:

डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के जिहादियों के हाथों में जाने की आशंका को लेकर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि यह ‘एक खतरनाक परिदृश्य’ होगा।

द न्यूयार्क टाइम्स ने डेमोक्रेटिक पार्टी के कंप्यूटरों से हैक हुए 50 मिनट के एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुये बताया है कि फरवरी में वर्जीनिया में बंद दरवाजे में अनुदान संचय कार्यक्रम में पूर्व विदेश मंत्री ने कहा था, ‘‘पाकिस्तान भारत के साथ जारी अपनी के मद्देनजर टैक्टिकल परमाणु हथियार विकसित करने के वास्ते पूरी गति से काम कर रहा है।’’ द वाशिंगटन फ्री बीकॉन बेवसाइट पर जारी ऑडियो में हिलेरी क्लिंटन के हवाले से समाचार पत्र ने कहा है, ‘‘लेकिन हमें आशंका है कि वहां एक तख्तापलट हो सकता है और जिहादी सरकार पर कब्जा जमा सकते हैं, वे परमाणु हथियारों को हासिल कर सकते हैं और आपको आत्मघाती परमाणु हमलावरों से जूझना पड़ेगा।’’ समाचार पत्र ने कहा है कि अनुदान संचय समारोह में परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण पर एक सवाल पर हिलेरी ने परमाणु हथियारों की दौड़ के बारे में बात करते हुये रूस और चीन के साथ साथ पाकिस्तान और भारत का भी नाम लिया।

इसे भी पढ़िए :  एफबीआई ने नए रिपोर्ट में दिया हिलेरी को झटका, ट्रंप ने भी साधा निशाना

हिलेरी ने कहा, ‘‘यह सर्वाधिक चुनौतियों वाले कल्पनीय घटनाक्रमों में से एक है।’’