सेक्सी और बोल्ड अवतार के लिए मशहूर हॉलीवुड रिऐलिटि शो की स्टार किम कार्दशियां के साथ पब्लिक में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी। दरअसल हॉलीवुड सितारों के साथ शरारत करने के लिए फेमस विटाली सीजक ने किम के बॉडी गार्डों को चकमा देते हुए उनकी थाइज को चूमने की कोशिश की।
आपको बता दें कि किम पेरिस में एक आयोजित एक ईवेंट में शामिल होने के लिए अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंची थी। तभी विटाली सीजक नाम का एक शख्स आया और जमीन पर बैठकर किम की थाइज को चूमने की कोशिश करने लगा। हालांकि उसको इस औछी हरकत में कामयाबी नहीं मिली क्योंकि इससे पहले ही किम के बॉडी गार्डों ने उसे धर दबोचा। और उसकी खूब पिटाई की। इस शख्स की इस हरकत से किम को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और वो तुरंत वहां से भाग गई , और वहां मौजूद भीड़ यह सब देखकर हक्की बक्की रह गयी।
आगे पढ़ें