आगरा में रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल रोड शो कर रहे राहुल को फव्वारे चौक पर अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। राहुल जब माल्यार्पण करने लगे इसी दौरान उन्हें करंट लगा। हालांकि राहुल करंट लगने के बाद संभल गए, लेकिन लापरवाही की वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करंट लगने के बाद राहुल गांधी ने खुद को संभाल लिया। राज बब्बर ने राहुल से उनका हालचाल पूछा तो उन्होंने मुस्कराते हुआ कहा, मैं ठीक हूं। इसके बाद राहुल ने वहां सभा को संबोधित किया ओर काफिले के साथ आगे बढ़ गए। मामले में प्रशासन अब तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।