जयललिता को देखने अस्पताल पहुंचे राज्यपाल, बोले- CM की सेहत में हो रहा सुधार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर चल रही तरह-तरह की अटकलों के बीच राज्यपाल विद्यासागर राव ने शनिवार(1 सितंबर) को उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि मुख्यमंत्री की सेहत में अच्छा सुधार हो रहा है।

राज भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार ओपोलो अस्पताल पहुंचने पर इस अस्पताल समूह के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने उनको जयललिता को दिए जा रहे उपचार के बारे में बताया। राज्यपाल करीब 30 मिनट तक अस्पताल में रहे।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अमित शाह और अरुण जेटली

राव उस वार्ड में भी गए जहां मुख्यमंत्री का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि वहां ले जाने और उपचार के बारे में ब्यौरा देने के लिए वह चिकित्सकों के आभारी हैं। बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद बीते 22 सितम्बर को जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़िए :  दर-दर भटकने को मजबूर रेप पीड़िता CM योगी से मांग रही इंसाफ, वीडियो में सुनिए दर्दनाक दास्तां

बयान में कहा गया कि ‘‘राज्यपाल यह देखकर खुश थे कि मुख्यमंत्री की सेहत मे अच्छी तरह सुधार हो रहा है। राज्यपाल ने बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करने के लिए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।’’

इसे भी पढ़िए :  बारात में दोस्तों के कंधों पर झूमते-झूमते...झूल गया दूल्हा, देखिए- दूल्हे को हार्ट अटैक का LIVE VIDEO

राज्यपाल मुख्यमंत्री के लिए फलों की एक टोकरी लाए थे। उन्होंने जयललिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।