पाकिस्तान के कार्यक्रमों को जितना भारत दिखाएगा उतना ही हम दिखाएंगे: पाक

0

दिल्ली: पाकिस्तान ने आज कहा कि वह भारतीय चैनलों के प्रसारण के लिए उतना ही समय देगा, जिनता कि उसके चैनलों को उसने दिया है। इसके साथ ही, पाकिस्तानी चैनलों पर लोकप्रिय भारतीय धारावाहिकों और फिल्मों के प्रसारण में छूट के मुशर्रफ काल के नियम को पलट दिया।
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी ऑथरिटी (पीईएमआरए) ने उरी हमला और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद भारत..पाक संबंधों में आए तनाव के बीच यह घोषणा की।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया

यहां हुई संस्था के 119 वें सत्र में इसने फैसला किया कि यदि भारत ने पाकिस्तानी कार्यक्रमों के प्रसारण को इजाजत दी तभी पीईएमआरए भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण की इजाजत देगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने पाक को दी चेतावनी, कहा ‘पाक के आतंकियों को हम अकेले ही खमत कर सकते हैं’!

पीईएमआरए नियमों के मुताबिक स्थानीय चैनल सिर्फ पांच फीसदी विदेशी कार्यक्रम दिखा सकते हैं लेकिन कई पाकिस्तानी चैनल विदेशी कार्यक्रमों पर निर्भर हैं जिनमें ज्यादातर भारत, तुर्की, अमेरिका, यूरोप के हैं।

इसे भी पढ़िए :  जंग में हारने के बाद जानिए अब ISIS क्या तैयारी कर रहा है