दिल्ली: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग पांच दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे जिस दौरान वह सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश समेत विभिन्न मुद्दों पर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
ली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे और भारत में रह रहे सिंगापुर के नागरिकों द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी।
अपनी इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे और दोनों नेता दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के विभिन्न उपायों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग और सिंगापुर के बौद्धिक संपदा कार्यालय के बीच औद्योगिक संपदा में सहयोग के लिए दोनों नेता कल एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जाने के साक्षी भी बनेंगे। जारी