दिल्ली: भारत के सर्जिकल स्ट्राइक भी अब आतंकियों के मंसूबों को रोकने में नाकाम हो गया है। रविवार की रात बारामुला में आतंकी हमला के बाद आज रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के एक पुलिस चौकी से कुछ संदिग्ध आतंकी पॉंच राइफल लेकर भाग गये। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जिले के दामहाल हांजीपोरा इलाके के सामनू गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के रखवाली में लगे एक पुलिस चौकी से पांच राइफलें चोरी हो गई।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने शीघ्र ही इस घटना को संज्ञान में लिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की पड़ताल की।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए विभागीय जांच के आदेश दिये गए हैं।