पहले गुजरात का पोरबंदर और अब पंजाब का अमृतसर… जी हां पाकिस्तानअब पानी के रास्ते घुसपैठ की फिराक में है। आज BSF की टीम ने पंजाब में रावी नदी में पाकिस्तान की संदिग्ध नाव पकड़ी है। यह नाव डेरा बाबा नानक पोस्ट के पास नदी में सुबह 5 बजे नजर आई जिसके बाद BSF ने इसे पकड़ लिया।
वहीं खबर है कि एक स्थानीय महिला ने रावी नदी से सटे नाले में कुछ संदिग्धों को देखने का दावा किया है। उसने इन संदिग्धों की सूचना BSF और पुलिस को दी है।
जिस जगह नाव पकड़ी गई है और महिला ने संदिग्धों को देखा है यह दोनों जगहें गुरदासपुर पोस्ट के पास स्थित है। नाव पकड़े जाने के बाद जांच शुरू हो गई है और आशंका जताई जा रही है कि आतंकी इस बोट की मदद से भारतीय सीमा में घुसे हैं। दूसरी तरफ संदिग्धों की तलाश में नदी के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है।
डीआईजी BSF आरएस कटारिया ने नाव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि नाव पकड़ी गई है। BSF के जवान ने इसे देखा और सूचना दी। बोट के साथ एंकर भी लगा हुआ है। फिलहाल जांच चल रही है और अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।