अब पंजाब के कॉलेज में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

0
जिंदाबाद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के जेेएनयू के बाद अब पंजाब के गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में कुछ छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद वहां के छात्र भड़क गए और नारेबाजी कर रहे छात्रों को पीट डाला। मामला पंजाब के खन्ना का है।
p9
खन्ना के गांव लिबड़ा के पास बने गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में रविवार सुबह छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में तीन छात्र घायल हो गए। हमला करने वाले छात्र कश्मीर के थे। वहीं घायल छात्रों की पहचान मुकेश कुमार निवासी उत्तराखंड, राज कुमार और दीनदयाल निवासी बिहार के तौर पर हुई है। घायलों का आरोप है कि कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
kaka
तीनों घायलों को खन्ना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां मुकेश के सिर पर 17 टांके, दीन दयाल की बाजू पर आठ टांके लगे हैं। राजकुमार की बाजू पर भी काफी गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टर का कहना है कि सभी पर किसी तेजधार हथियार से हमला किया गया है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक मुकेश कुमार की हालत नाजुक है। उसका सिटी स्कैन करवाना जरूरी है।

इसे भी पढ़िए :  स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी से पक्षियों की स्वतंत्रता पर खतरा, मांझे से लगभग 1000 पक्षियां घायल

अागे के पेज में पढ़िए पूरू जानकारी-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse