घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
इस लिए उसे पटियाला के रजिंदरा अस्पताल रेफर किया गया है लेकिन पुलिस ने मुकेश कुमार को जीजीआई में ही बिठा रखा था। जीजीआई में पढ़ रहे बिहार के छात्रों ने बताया कि रविवार को वे मैस में खाना खाने पहुंचे तो ज्यादा भीड़ होने के कारण उनका एक साथी लाइन छोड़कर आगे चला गया। कश्मीर से पढ़ने आए एक छात्र ने उसे रोका। इस पर बहस हो गई। वह वहां से चले गए और कुछ देर बाद कश्मीरी छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। झगड़े में उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
छात्रों ने आरोप लगाया कि लड़ाई के बाद कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जब यह नारे लगाए जा रहे थे तब जीजीआई का स्टाफ वहां मौजूद था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी (खन्ना) जगविंदर सिंह चीमा और सदर थाना के एसएचओ गुरमेल सिंह मौके पर पहुंचे। छात्र सिर्फ खाना खाने को लेकर झगड़े थे, जिन्हें बाद में समझा दिया गया था। – जगविंदर सिंह चीमा, एसएसपी खन्ना