बगदाद मेें आधुनिक हथियारों से हमला, 30 की मौत, कई ज़ख्मी

0

इस्लामिक स्टेट का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। और इसका सबसे ज्यादा असर इराक में देखने को मिल रहा है। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने बगदाद के उत्तर में एक शिया धार्मिक स्थल पर हमला किया जिससे 30 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने धार्मिक स्थल पर मोर्टार एवं बंदूक की गोलियों से हमला किया और आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट किए।

इसे भी पढ़िए :  रासायनिक हथियारों का उपयोग कर रहा ISIS

इराक में संयुक्त अभियान कमान के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि रात भर हुए इस हमले में 50 लोग घायल भी हुए। बयान में बताया गया है कि सैयद मोहम्मद धार्मिक स्थल पर पहले मोर्टार से हमला किया गया। इसके बाद आत्मघाती हमलावर धार्मिक स्थल पर पहुंचे और उन्होंने गोलीबारी की।

इसे भी पढ़िए :  NEWS UPDATE: पाकिस्तान दरगाह में हुए धमाके में 100 के पार पहुंची मरने वालों की तादात, पढ़ें-कब, क्या, कैसे हुआ ?

आज तक की खबर के मुताबिक दरगाह के निकट बने एक बाजार में दो हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया जबकि तीसरा हमलावर मारा गया और उसकी विस्फोटक बेल्ट निष्क्रिय हो गई. बयान में यह नहीं बताया गया कि हमलावर को किन बलों ने मारा.

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में 13 लोगों की मौत, पढ़िये क्या है मामला