पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़े, डीजल भी 10 पैसे हुआ महंगा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल का दाम मंगलवार(4 अक्टूबर) को 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया। इसके अलावा डीजल भी 10 पैसे लीटर महंगा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, पेट्रोल 1.34 रुपये और डीजल 2.37 रुपये महंगा

दिल्ली में मंगलवार मध्यरात्रि से पेट्रोल 64.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। अभी तक यह 64.58 रुपये प्रति लीटर था। डीजल का दाम भी 52.51 रुपये से बढ़कर 52.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने दिवाली मनाने के लिए चीन के बॉर्डर को ही क्यों चुना, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

इससे पहले एक अक्तूबर को पेट्रोल कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। उस दिन डीजल के दाम आठ पैसे लीटर कम किये गये थे।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी मुद्दे पर भारत के साथ है कई ताकतवर देश, डरा हुआ है पाक

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कीमत वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में भी डीजल कमीशन में बदलाव की वजह से पेट्रोल, डीजल कीमतों में संशोधन होगा।