फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 86 पैसे महंगा

0
पेट्रोलियम
फोटो: साभार

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। उन्होंने पेट्रोल की कीमतें 89 पैसे और डीजल का मूल्य 86 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी हैं। सितंबर से इसकी कीमतों में यह छठी वृद्धि है।

आपको बता दे कि पेट्रोल का दाम सितंबर के बाद छठी बार और डीजल का दाम एक माह में तीसरी बार बढ़ा है। नए दाम शनिवार(5 नवंबर) मध्यरात्रि से प्रभावी होंगे। बढ़े हुए दाम में स्थानीय बिक्री कर अथवा वैट अलग से जुड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी जी, कहां है मेडल लाने वाले जवान –  वीडियो

दिल्ली में मध्यरात्रि से वैट सहित पेट्रोल का दाम 1.17 रुपये बढ़कर 67.62 रुपये लीटर हो जाएगा। इसी प्रकार डीजल का दाम वैट सहित 1.03 रुपये बढ़कर 56.41 रुपये लीटर होगा। अब तक डीजल 55.38 रुपये लीटर बिक रहा था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार के 31 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ दर्ज हैं अपराधिक मामले

इस साल 1 सितंबर के बाद पेट्रोल के दाम में यह छठी वृद्धि है। इससे पहले 16 अक्टूबर को इसमें 1.73 रुपये लीटर की वृद्धि की गई थी। शनिवार की वृद्धि सहित 1 सितंबर से पेट्रोल का दाम 7.53 रुपये लीटर बढ़ चुका है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश यादव की सैलरी साढ़े तीन गुना बढ़ी

डीजल में पिछले एक माह में यह तीसरी वृद्धि है। इससे पहले 16 अक्टूबर को 2.77 रुपये लीटर दाम बढ़ा था। तीन बार में कुल मिलाकर 3.90 रुपये लीटर की वृद्धि हो चुकी है।