चीन को हरा भारतीय महिला टीम बनी एशियन हॉकी चैंपियन

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना दम दिखाते हुए शनिवार(5 नवंबर) को चीन को हराकर पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। दीपिका के खेल के अंतिम मिनट में किए गए गोल के दम पर भारत ने फाइनल में चीन को 2-1 से पराजित किया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा वाईफाई प्रोजेक्ट, सर्फिंग होगी मुफ्त

भारत की ओर से दीप ग्रेस इक्का ने तीसरे मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन चीन ने दूसरे हाफ़ में 44वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। लेकिन मैच खत्‍म होने से पहले 60वें मिनट में दीपिका ने एक और गोल कर भारत को खिताबी जीत दिलवा दी।

इसे भी पढ़िए :  हिन्दू मंदिर पर हमले की योजना बनाने वाले ISIS के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

इस जीत से भारत ने चीन के हाथों एक दिन पहले आखिरी लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। पिछले (2013) संस्करण में भारतीय टीम जापान से हारकर उपविजेता रही थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी जी खुद अच्छा कर नहीं सकते और हमें भी नहीं करने दे रहे हैं: केजरीवाल

इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम हस्तियों ने टीम को बधाई दी। इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी मलेशिया में समाप्त हुई एशियन पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीती थी।