सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर उठे विवादों के बीच एक गुड न्यूज़ आयी है। पाक के साथ साथ भारतीय अवाम के दिलों में भी अपने लिए खास जगह बनाने वाले फवाद खान के घर एक नन्ही सी परी ने जन्म लिया है।
फवाद खान के मैनेजर हसन खालिद ने द ट्रिब्यून एक्सप्रेस को बताया कि फवाद खान मंगलवार को दूसरी बार बाप बने हैं।
फवाद खान की शादी 12 नवम्बर 2015 को हुई थी, उसके बाद 2010 में उनके घर में पहली औलाद के रूप में एक बेटे का जन्म हुआ, और अब फवाद दोबारा पिता बने हैं।
फवाद खान ने ज़िंदगी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले पाकिस्तानी सीरियल ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’ से भारत में अपनी पहचान बनाई उसके बाद उन्होने ‘खूबसूरत’ में सोनम कपूर के ओपोज़िट एक राजस्थानी युवराज के रोल से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने की शुरुआत की। उसके बाद करन जौहर की फिल्म ‘कपूर सन्स’ में नज़र आए। और अब उनकी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है।
अगले पेज पर देखिये फवाद खान का एक दिलचस्प इंटरव्यू