आने वाली फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ में कैसे दिखेंगे इमरान हाशमी? यहां पढ़िए

0

इमरान हाशमी की मूवी कैप्टन नवाब का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस मूवी को प्रोड्यूस भी इमरान हाशमी ने ही किया है। मूवी को डायरेक्ट टॉनी डीसूजा ने किया है।

इमरान ने अपनी मूवी का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘यह है मेरे होम प्रोडेक्शन की पहली मूवी।’ मूवी का पहला लुक बहुत ही पेचिदा नजर आ रहा है।

इसमें इमरान हाशमी के पीछे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का झंडा नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जो वर्दी पहनी हुई है वो एक तरफ से भारतीय सेना की है और दूसरी तरफ से पाकिस्तान सेना की है।

इसे भी पढ़िए :  रईस के ट्रेलर पर बने स्पूफ में दिखे नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और विराट कोहली जैसी बड़ी हस्तियां

डायरेक्टर टॉनी डीसूजा के साथ इमरान हाशमी की यह दूसरी मूवी है। पहले इमरान और टॉनी अजहर में भी साथ काम कर चुके हैं। अजहर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनी बॉयोपिक थी। अब कैप्टन नवाब में भी दोनों साथ में काम किया है। टॉनी एक अमेरिकी पत्रकार हैं, जिन्होंने तीन उपन्यास भी लिखे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान ने टाली अपनी फ़िल्म की रिलीज डेट, अब दीवाली पर आएगी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’

देखना रोचक होगा की यह मूवी परदे पर क्या कमाल दिखाती हैं।