एलएनटी कंपनी के प्रमुख ए.एम. नाईक दान कर रहे हैं अपनी सम्पत्ति, आखिर क्यों ?

0
एलएनटी

इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) कंपनी के प्रमुख एएम नाईक ने घोषणा की है की वह अपनी कुल संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा दान करेंगे। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में नाईक ने बताया कि, ‘यह दान मेरी अपनी व्यक्तिगत इच्छा है। मेरे पिता और दादा के पास पैसे नहीं थे और उन्होनें अपना जीवन गरीबी में बिताया इसलिए मैंने अपनी कुल कमाई का 75 फीसद हिस्सा दान में देने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  गुरुग्राम रेयान केस: स्कूल मालिकों की अग्रिम जमानत खारिज

नाइक ने दो चैरेटी संगठन की शुरुआत की है। एक चैरेटी ट्रस्ट में बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास के लिए काम किए जाएंगे। जबकि दूसरे चैरेटी ट्रस्ट में गरीबों के इलाज संबंधित कार्य होंगे। यह ट्रस्ट निर्मल मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट के नाम से रखा गया है। इस ट्रस्ट का नाम नाइक ने अपने पोती के नाम पर रखा हैं जिसकी 2007 में कैंसर के कारण मौत हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  BSP नेता की गोली मारकर हत्या, चुनाव से पहले SP छोड़ BSP में हुए थे शामिल

इन दिनों नाइक स्कूल और अस्पताल के निर्माण में व्यस्त हैं जो कि एलएनटी पोवाई परिसर के बहुत करीब है। नाइक वहाँ एक फायर स्टेशन की स्थापना के लिए भी इच्छुक है। नाइक ने कहा, ‘ मैं अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि के लिए कुछ काम करना चाहते हूं।’

इसे भी पढ़िए :  200 गायों की मौत के मामले में बीजेपी नेता हरीश वर्मा गिरफ्तार