इस जज ने मात्र 327 दिन में 6065 केसों का निपटारा कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

0
जज
प्रतिकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तेज बहादुर सिंह ने मात्र 327 वर्किंग डेज में 6,065 मामलों का निपटारा कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के जज तेजबहादुर सिंह ने जो कारनामा किया है, उसकी तारीफें देश ही नहीं दुनियाभर में हो रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के सवाल पर बीबीसी के पत्रकार पर भड़के केजरीवाल, देखें वीडियो

 

जज तेज बहादुर सिंह ने शुक्रवार(7 मार्च) को मीडिया को बताया कि उन्होंने जिले में वकीलों की हड़ताल के बावजूद 327 कार्य दिवस में 6,065 मामलों का निस्तारण किया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने विश्व रिकॉर्ड कायम करने वालों में जज तेज बहादुर सिंह के नाम को जोड़े जाने की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़िए :  सीवान जेल में रहेंगे शहाबुद्दीन या फिर जाएंगे तिहाड़, सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को होगा फैसला

 

जज ने कहा कि अदालतों में लंबित मामलों में कमी लाने और मुकदमा करने वालों को न्याय देने के लक्ष्य के साथ उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि देश में यह अब तक का सबसे ज्यादा केसों का निपटारा है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब विधानसभा चुनाव: ओपिनियन पोल में कांग्रेस का पलड़ा भारी, अकाली-बीजेपी गठबंधन हार की ओर

 

सिंह ने कहा कि उनके दिए गए फैसलों में 903 मुकदमों में पति-पत्नी को न्यायालय द्वारा स्वयं सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से समझाया गया तथा उनका घर टूटने से बचाया गया और वे लोग खुशी से अपना घर बसाने चले गए।