नई दिल्ली। अलगाववादियों की ओर से बुलाए गए बंद के बावजूद अब कश्मीर में छात्र अपने स्कूल लौट रहे हैं। मंगलवार(4 अक्टूबर) को करीब 1.80 लाख बच्चे अपने स्कूल गए थे, जो छात्रों की कुल संख्या का करीब 40-45 फीसदी है।
अलगाववादियों के फरमान को धता बताते हुए कश्मीर के कई हिस्सों में लोग मंगलवार से ही अपने घरों से बाहर निकल कर अपनी रोजमर्रा की गतिविधियां बहाल कर रहे हैं।
बीते आठ जुलाई को दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में शुरू हुई अशांति अब धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है।
श्रीनगर के सिविल लाइंस इलाके में बड़ी तादाद में लोग अपने घरों से निकले और जनजीवन को सामान्य बनाने की कोशिश की।
उपलब्ध रिपोर्टों के मुताबिक, मंगलवार को 1,78,953 छात्र अपने स्कूल गए, जो कुल स्कूली छात्रों का करीब 40-45 फीसदी है। हालांकि, सामान्य समय में यह आंकड़ा 70-75 प्रतिशत होता है।