नवरात्रि के अवसर पर देश में हर और जोरो शोरो से दुर्गा पूजा मनाई जा रही है। जगह जगह पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसी के बीच भबानीपुर की दुर्गा प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दरअसल इस पंडाल की एक प्रतिमा में देवी दुर्गा के रूप में पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिखाया गया है। इस मूर्ति को बंगाल के नक्शे की तरह बनाया गया है। मूर्ति को ममता की तरह ही साड़ी पहनाई गई है और दस हाथ हैं। मूर्ति के दस हाथों में पिछले पांच सालों में ममता ने जिन सरकारी योजनाओं को लागू किया उन्हें दिखाया गया है।