कोलंबिया के राष्ट्रपति को मिलेगा नोबल का शांति पुरस्कार

0
कोलंबिया
Colombian President and presidential candidate Juan Manuel Santos shows the palm of his hand reading "Peace" as he celebrates after knowing the results of the runoff presidential election on June 15, 2014, in Bogota.

इस साल नोबल शांति पुरस्कार के लिए कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैंटोस के नाम का एलान किया गया है।सैंटोस ने अपने देश में 50 साल से जारी गृह युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है। बीते दिनों फार्क विद्रोहियों के साथ यह ऐतिहासिक समझौता हुआ था, हालांकि वहां की जनता ने जनमत संग्रह में इसे नकार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  सिंगापुर ने नफरत फैलाने के आरोप में भारतीय इमाम को देश से निकाला

कोलंबिया के गृह युद्ध में करीब ढाई लाख नागरिकों की मौत हो गई थी और करीब 60 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में पुरस्कार की घोषणा की गई। पुरस्कार 10 दिसंबर को दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  बहुलवादी समाज के लिए असंगत विचारों को लेकर सहिष्णुता जरूरी: राष्ट्रपति

इस साल शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए रिकॉर्ड 376 उम्मीदवार थे। इनमें से 228 व्यक्ति थे तो वहीं 148 संगठन। पुरस्कार का ऐलान होने से ठीक पहले तक पोप फ्रांसिस और सीरिया में काम कर रहे व्हाइट हेलमेट क्लियर दौड़ में सबसे आगे थे।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में तख्तापलट नाकाम होने के बाद 3,000 सैनिक लिए गए हिरासत में, 2,745 जजों को हटाया गया

इनके अलावा भारत के श्रीश्री रविशंकर, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी मानवाधिकार कार्यकर्ता स्वेतलाना गनुश्किना और दिल्ली में 2013 में एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली अफगानिस्तान की महिला साइकिलिंग टीम भी शामिल थी।