कबड्डी वर्ल्ड कप: पहले मैच में दक्षिण कोरिया से हारा भारत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। सात बार का विश्व चैंपियन भारत कबड्डी विश्व कप में शुक्रवार(7 अक्टूबर) को अपने अभियान की सकारात्मक शुरूआत करने में नाकाम रहा और अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया से 31-34 से हार गया।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का 'चिट्ठी बम'

कोरिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और शानदार वापसी करके खिताब के प्रबल दावेदार भारत को उलटफेर का शिकार बनाया। भारत ने मुकाबले में अधिकतर समय बढ़त बना रखी थी, लेकिन जब तीन मिनट का समय बचा था तब कोरिया ने भारत की बढ़त कम की और फिर मैच जीत लिया।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय औलपंकि संघ रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रूपए नकद पुस्कार देगी

भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने कहा कि ‘‘हमारे रेडर्स आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। हमने आखिर में कुछ गलतियां की और इसलिए हमें हार झेलनी पड़ी। लेकिन अभी कुछ गंवाया नहीं है। हम अपनी गलतियों में सुधार करके वापसी करेंगे।’’

इसे भी पढ़िए :  सहवाग को चुनौती देने के चक्कर में ब्रिटिश पत्रकार फिर खा गया गच्चा, डिलीट करना पड़ा ट्वीट