अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर खबरों में हैं। दरअसल उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
इस वीडियो में ट्रंप ने कहा, जब आप स्टार होते हैं तो वे (महिलाएं) आपको सब कुछ करने देती हैं। दरअसल इस वीडियो में वह एक टेलिविजन शो ‘ऐक्सेस हॉलिवुड’ के होस्ट बिली बश से निजी बातचीत कर रहे थे और यह बयान एक लाइव माइक्रोफोन में कैद हो गया। ये वीडियो 2005 के एक सोप ओपेरा का है जिसमें उन्होंने यह टिप्पणी की थी। इस रेकॉर्डिंग के सामने आने के बाद चारो और ट्रंप की आलोचना हो रही है जिसके बाद डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को माफी भी मांग ली।
इन टिप्पणियों पर मचे बवाल के बाद ट्रंप ने कहा, ‘यह लॉकर रूम में किया गया मजाक था। यह एक निजी बातचीत थी जो कई वर्ष पहले हुई थी। बिल क्लिंटन ने गोल्फ कोर्स में मेरी बातों से भी कहीं अधिक बुरी बातें कहीं थीं।’ कभी किसी बात के लिए माफी नहीं मांगने वाले ट्रंप ने माफी मांगते हुए कहा, ‘यदि इससे कोई अपमानित हुआ है, तो मैं माफी मांगता हूं।’