मुलायम सिंह कभी अखिलेश के विरूद्ध नहीं जा सकते: अमर सिंह

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह कभी अखिलेश यादव के विरूद्ध नहीं जा सकते, लेकिन हर पिता को हक है कि वह अपने पुत्र को डांट सके।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू में देश विरोधी नारों के दोषी छात्र इस साल के छात्र संघ चुनाव में नहीं कर करेंगे मतदान

सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने बिजनौर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मुलायम सिंह ने अपने जीवन के संघर्ष की कमाई बेटे को सौंपी है, वह कभी अपने पुत्र के विरूद्ध नहीं हो सकते। ये अलग बात है कि पिता अपने पुत्र को डांटने का हक रखता है।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में बनेगी आम आदमी की सरकार: केजरीवाल

उन्होंने कहा कि गलत अर्थ नहीं निकालने चाहिए। कौमी एकता दल के सपा में विलय के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि आलाकमान का फैसला है, वह कुछ नही बोलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट अयोध्या-बाबरी विवाद निगरानी के लिए नियुक्त करेगी नए ऑब्जर्वर