सेक्स की लत ने बनाया आईएस का आतंकवादी

0
आईएस संदिग्ध

महाराष्ट्र के परभानी जिले के आईएस संदिग्ध नासिर बेन के खिलाफ कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इनमें से एक यह कि नासिर का ‘सेक्स स्लेव ‘ के प्रति झुकाव ही उसे आईएस की तरफ ले गया।

जांच एजेंसी के मुताबिक, वह सेक्स स्लेव की ऑनलाइन तलाश करते हुए आईएस के ‘फंदे’ में फंसा। चार्जशीट में उसके सेक्स स्लेव को लेकर ऑनलाइन सर्च व चैट का भी जिक्र किया गया। पता चला कि नासिर ने abuabdullah@….com, abuhamadan@…com, gumnambhai@…com and gumnam123@…com तरह के ई-मेल ऐड्रेस भी बनाए थे, जिनसे वह आईएस हैंडलर abyusufhindi@…com से संपर्क में रहता था।

इसे भी पढ़िए :  मुशर्रफ ने भी माना, जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर है 'आतंकवादी'

एटीएस ने पाया कि वह घंटों सेक्स स्लेव पर सर्च करता था, तस्वीरें व विडियो देखता रहता था। एक एटीएस अधिकारी ने बताया कि नासिर के घंटों लैपटॉप पर बैठने की आदत उसकी पत्नी को भी खटकने लगी थी और वह नासिर के व्यवहार में आए बदलाव को लेकर विरोध करती थी। जब नासिर से कहने-सुनने का कोई असर नहीं हुआ तो उसने इसकी जानकारी नासिर के पिता को भी दी थी।

इसे भी पढ़िए :  बकरीद पर ISIS ने इंसानों को पशुओं की तरह काटा

चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि नासिर बेन अबु बकर उर्फ चाउस, भारत के कई जगहों पर धमाके करने की योजना बना रहा था। एटीएस का कहना है कि नासिर बेन भारत में अपने सभी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद सीरिया भाग जाने वाला था। नासिर बेन सीरिया में रहने वाले किसी फारुक के संपर्क में था। बता दें कि एटीएस ने नासिर बेन के अलावा तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के चूड़ीदार पहनने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक