विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका करियर का दूसरा दोहरा शतक

0
दोहरा शतक

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल अभी भी चल रहा है। विराट कोहली ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका इसके साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट के पहले कप्तान बन गए। सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया ने पहली पारी में दूसरे दिन लंच के बाद 3 विकेट पर 451 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (204 रन, 356 गेंदें, 19 चौके) और अजिंक्य रहाणे (160 रन, 331 गेंदें, 14 चौके, 4 छक्के) क्रीज पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  पैरालंपिक एथलीटों ने रचा इतिहास, 1500 मीटर दौड़ में रियो ओलंपिक विजेता का रिकॉर्ड तोड़ा! देखें वीडियो

कोहली ने टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। उन्होंने इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में पहला दोहरा शतक लगाया था। इसी के साथ वह कप्तान के रूप में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पहले दोहरे शतक के बाद नौवीं पारी (200, 33, 3, 4, 16, 9, 18, 9, 45, 200*) में यह उपलब्धि अपने नाम की है।

इसे भी पढ़िए :  रियो में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चीनी मीडिया में उड़ा मजाक

इससे पहले रहाणे ने 210 गेंदों में अपना आठवां टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने पिछला शतक (108*) वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में किंग्सटन में ठोका था। भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्तमान टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की ओर से यह दूसरा शतक है। गौरतलब है कि सीरीज का पहला शतक इसी टेस्ट के पहले दिन कोहली ने लगाया है। दोनों के बीच 346 रन की साझेदारी हो चुकी है। कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में मेलबर्न में हुई 263 रनों की अपनी ही साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: सेमीफाइनल में हारी सानिया-बोपन्ना की जोड़ी, कांस्य की उम्मीद बरकरार

कीवी टीम से ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और जीतन पटेल ने एक-एक विकेट झटके हैं। टीम इंडिया- विकेट पतन : 1/26 (विजय), 2/60 (गंभीर), 3/100 (पुजारा) टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले दिन की उपलब्धि कप्तान विराट कोहली का 13वां टेस्ट शतक रहा।