न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाने से चूके अजिंक्‍य रहाणे

0
अजिंक्‍य रहाणे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

करीब पांच साल के इंटरनेशनल करियर में महाराष्ट्र के मुंबई के अजिंक्‍य रहाणे ने टीम इंडिया के विश्‍वसनीय बल्‍लेबाजों में स्‍थान बना लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अजिंक्‍य रहाणे अपने करियर का पहला दोहरा बनाने से चूक गए। न्यूजीलैंड के गेंदबाद बोल्ट की गेंद पर 200 रन से महज 12 रन की दूरी पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 321 गेंदो पर 188 रन बनाए, अपनी पारी में 18 चौकें और 4 छक्के लगाए। भारतीय टीम का स्कोर 500 रनो को पार कर चुका है।

इसे भी पढ़िए :  BCC के खातों को फ्रीज करने वाली ख़बर को लोढ़ा पैनल ने बताया गलत

इंदौर टेस्‍ट में अजिंक्‍य ने अपने करियर का आठवां शतक लगाया और टेस्‍ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के 36वें बल्‍लेबाज हैं। वैसे टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज कम पारियों में 2000 रन बनाने के मामले में वे 10वें स्‍थान पर हैं। अजिंक्‍य ने 49 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के लिए सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने को रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ (40 पारियां) के नाम पर है।

इसे भी पढ़िए :  सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों के खिलाफ अपराधिक मामलों की रिपोर्ट दें: इलाहाबाद हाईकोर्ट

एक और मामले में रहाणे को राहुल द्रविड़ के समकक्ष रखा जा सकता है, वह यह कि बल्‍लेबाजी में उन्‍होंने देसी मैदानों से कहीं अधिक सफलता विदेशी मैदानों में हासिल की है। रहाणे ने इंदौर टेस्‍ट की पहली पारी को मिलाकर भारतीय मैदानों में आठ टेस्‍ट खेले हैं। इन आठ टेस्‍ट में 46.90 के औसत से 516 रन (तीन शतक) उनके नाम पर दर्ज हैं। विदेशी मैदान के लिहाज से बात करें तो अजिंक्‍य ने अपने टेस्‍ट करियर के करीब 70 फीसदी मैच बाहर ही खेले हैं। अब तक विदेश में खेले गए 21 टेस्‍ट में उन्‍होंने 51.22 के औसत से 1588 रन बनाए हैं, इनमें पांच शतक शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  500वां टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने 9 विकेट खोकर बनाए 291 रन

अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse