राहुल द्रविड से अजिंक्य रहाणे तुलना की गई
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ का विदेशी मैदानों का औसत भी घरेलू मैदानों से बेहतर हैं। टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट खेलने वाले द्रविड़ ने भारत में खेले गए 70 टेस्ट में 51.35 के औसत से 5598 रन बनाए हैंजिसमें 15 शतक शामिल हैं। विदेशी मैदानों पर द्रविड़ का रिकॉर्ड इससे ज्यादा बेहतर है। उन्होंने 94 टेस्ट में 53.03 के औसत से 7690 रन बनाए हैं। अजिंक्य की तरह ही राहुल द्रविड़ ने अपना सर्वोच्च स्कोर भी विदेशी मैदान पर ही बनाया था, उन्होंने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर (270 रन) पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में बनाया था।
अजिंक्य रहाणे के इंदौर टेस्ट के पहले तक के सात शतक इस प्रकार हैं।
रन विरुद्ध तिथि और वर्ष स्थान
147 ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर 2014 मेलबर्न
127 द.अफ्रीका 3दिसंबर 2015 दिल्ली
126 श्रीलंका 20 अगस्त 2015 कोलंबो
118 न्यूजीलैंड 14 फरवरी 2014 वेलिंगटन
108* वेस्टइंडीज 30 जुलाई 2016 किंग्सटन
103 इंग्लैंड 17 जुलाई 2014 लार्डस
100* द.अफ्रीका 3 दिसंबर 2015 दिल्ली