नासिक के पास त्रयम्बकेश्वर में एक किशोर ने कथित रूप से पांच साल की एक बच्ची से बलात्कार किया जिसके चलते इलाके में तनाव पैदा हो गया और गुस्साए लोगों ने आरोपी लड़के की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले में कई जगहों पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आज बताया कि आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। स्थिति के मद्देनजर नासिक पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
त्रयम्बकेश्वर पुलिस थाना के प्रभारी मुकुंद देशमुख ने बताया कि त्रयम्बकेश्वर तालुका अंतर्गत तालेगांव में एक सुनसान जगह पर क्म् वर्षीय लड़के ने कथित रूप से बच्ची से बलात्कार किया।खबर फैलते ही तालेगांव में तनाव फैल गया और बीती रात स्थानीय लोग लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाना के पास जमा हो गए। ग्रामीणों ने वादिवार्हे, घोटी और अंजानेरी-फाटा इलाकों में ‘रास्ता रोको’ अभियान चलाया और तालेगांव में एक ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचाया।
देशमुख ने बताया कि लोगों के एक समूह ने बीती रात नासिक सरकारी अस्पताल पर भी प्रदर्शन किया और पीड़िता की जांच किसी महिला डॉक्टर से कराए जाने की मांग की। ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के अनुसार घटना के विरोध में कुछ लोगों ने तलवाड़े गांव और मोहादी के पास रास्ता-रोको अभियान चलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता साफ कराया। बहरहाल, लड़के के खिलाफ बलात्कार और यौन अपराध से बाल सुरक्षा (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
नासिक पुलिस आयुक्त सिंघल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।