विदेशी रेसलर्स ने खली के अकादमी में की तोड़फोड़, बीवी और भाई को जमकर पीटा- देखिए वीडियो

0
विदेशी रेसलर्स
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जालंधर। जालंधर स्थित रेसलर दिलीप सिंह उर्फ ग्रेट खली की अकादमी में शनिवार को विदेशी रेसलर्स ने तोड़फोड़ की। यही नहीं, खली की महिला स्टूडेंट्स और भाई को बुरी तरह भी पीटा। अकादमी में हंगामा मचाने वाले रेसलर अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका के हैं। इस बात की खुद खली ने पुष्टि की।

इसे भी पढ़िए :  द ग्रेट खली ने धमकी देने वाले विदेशी रेसलरो को रिंग में चित करके लिया बदला

आईबीएन खबर वेबसाइट के मुताबिक दी ग्रेट खली ने बताया कि गुड़गांव में बीते दिन फाइट होनी थी, जो सिक्युरिटी की वजह से कैंसिल हो गई। अब ये फाइट 12 को पानीपत में होगी। इस पर भड़के विदेशी रेसलर्स ने जालंधर स्थित अकादमी में जमकर बवाल मचाया। उन्होंने अकादमी में तोड़फोड की और हमारे रेसलर दिनेश, आर्या जैन, जोसन, हरमन, शैंकी और बीबी बुलबुल के साथ हाथापाई की।
अगले पेज पर देखिए- मारपीट का पूरा वीडियो

इसे भी पढ़िए :  विराट के समर्थन में आए पाक क्रिकेटर इंजमाम, एंडरसन पर उठाए गंभीर सवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse