इंडिया टीवी के पत्रकार का पीएम मोदी को पत्र, लिखा- संपादक फर्जी खबर के लिए बनाते है दवाब

0
इंडिया टीवी

इंडिया टीवी के एक वरिष्ठ संवाददाता ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर अपने ही चैनल के खिलाफ आरोप लगाए है। अपने पत्र में वरिष्ठ संवाददाता इमरान शेख ने लिखा है कि चैनल के एडिटर इन चीफ़ रजत शर्मा कई अवसरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने की रिपोर्ट बनवाने का दवाब बनाते हैं।

इमरान शेख आगे लिखा है कि, ‘मुझे कई बार गढ़ी हुई न्यूज़ बनाने के लिए कहा गया है और उसकों कई बार ठीक वैसे ही जनता के सामने लाने के लिए कहा जाता था। कई बार मेरे सीनियर ने प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए गढ़ी हुई न्यूज बनाई है इसलिए क्योकिं इसकी रोज़ी रोटी इससे चलती है, लेकिन मैं सोचता हूं मेरे सीनियर द्वारा कही गई ये बातें गलत हैं जिनमें मैं यकीन नहीं रखता।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान सरकार ने जारी की नई हेरिटेज होटल पॉलिसी

उन्होंने लिखा, ‘समय के साथ साथ मेरे सीनियर मुझसे मोदी को खुश करने और गढ़ी हुई न्यूज़ बनाने का दबाव बनाते रहे। और इस वजह से मैं दिमाग़ी रूप से परेशान हो रहा था। और मैंने सोचना शुरू कर दिया कि क्या वाकई में सरकार/नेताओं को गढ़ी हुई न्यूज़ की जरूरत होती है। फिर में सोचने लगा मुझसे गढ़ी हुई न्यूज़ बनवाकर इंडिया टीवी ने मुझे बली का बकरा बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  सीताराम येचूरी का मोदी पर तीखा प्रहार, पीएम के पास संगीत समारोह के लिए समय है, संसद के लिए नहीं

जब से मैंने उनकी मांग गढ़ी हुई कहानिंयों को बनाने से मना किया क्योंकि यह सब अनैतिक था व और मेरी पत्रकारिता के सिदान्तो के खिलाफ था जिसके लिए मुझे मेरे सीनियर ने प्रताड़ित किया और मेरी  रेपयुटेशन को खराब करने की भी कोशिश कि।

अंत में इमरान ने लिखा, मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप गढ़ी हुई खबर चाहते है, जब आप और आपके काम को भारत व भारत के बाहर के लोगों द्वारा सराहना मिल रही है।  मैं जानना चाहूंगा मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री से क्या आपको झूठे मीडिया प्रमोशन की जरूरत है, जबकि आप पहले से ही समाज में लोकप्रिय है, करोड़ो लोग आपको सोशल मीडिया पर फोलो करते है।

इसे भी पढ़िए :  LIVE : गोंडा से पीएम मोदी की 'विजय शंखनाद रैली'

तो फिर क्यो मेरे सीनियर मुझे चैनल पर चलाने के लिए आप व आपकी सरकार पर गढ़ी हुई न्यूज बनाने का दबाव बनाते है।