बेरूत:एपी: विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी शहर अलप्पो में हवाई हमलों में आज कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि सरकारी कब्जे वाले दक्षिणी सीरिया में एक स्कूल पर हमले में बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना के मुताबिक राजधानी दमिश्क के नजदीकी इलाकों में भी रूक रूक का गोले बरसाए जा रहे हैं। शहर के सिरे पर डटे विद्रोही समूह मोर्टार से बमबारी कर रहे हैं। यह इलाका कासा जिले में आता है जो उम्मायद मस्जिद के नजदीक है। इन हमलों में घायल लोगों की संख्या का अंदाज़ा अभी नहीं लगाया जा सका है।
अमेरिका और रूस के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते के खत्म होने के साथ ही देश में कई मोर्चों पर लड़ाई तेज हो गई है। उत्तरी शहर अलप्पो में सरकार समर्थित बल विद्रोहियों के कब्जे वाले नजदीकी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- हमले में कितने बच्चे घायल