रूस की अमेरीका को चेतावनी, ट्रंप को वोट दे अमेरिका, वरना परमाणु युद्ध

0
रूस

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के सहयोगी व्लादीमिर ज़िरीनोवोस्की ने दावा करते हुए कहा है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार ही एक ऐसे व्यक्ति है जो मास्को और वाशिंगटन के बीच बढ़ रहे तनाव को रोक सकते है। ज़िरीनोवोस्की का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरिया और यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच स्थितियां बेहद तनावपूर्ण हो गई हैं।

व्लादीमिर ज़िरीनोवोस्की ने रॉयटर्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप ही इकलौते इंसान हैं जो कि मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच बढ़ते खतरनाक तनाव को कम कर सकते हैं। साथ ही उन्होंनेअमेरिका के लोगों के सामने 2 विकल्प रखते हुअ कहा, या तो वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप को वोट देकर जिताएं या फिर परमाणु युद्ध का जोखिम उठाएं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया को अमेरिका की धमकी, जल्द दिया जाएगा करारा जवाब

जिरीनोवोस्की के मुताबिक, ट्रंप की विरोधी और डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकती हैं। पिछले महीने रूस में हुए संसदीय चुनाव के बाद जिरीनोवोस्की को पुतिन की ओर से देश का एक उच्च सम्मान भी दिया गया था। रूस में कई लोग जिरीनोवोस्की को मजाकिया शख्सियत के तौर पर देखते हैं। लोगों का मानना है कि वह अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए विवादित बयान देते हैं। साथ ही, जिरीनोवोस्की को क्रेमलीन की नीतियों के प्रति काफी वफादार भी समझा जाता है।

इसे भी पढ़िए :  पाक की पूर्व विदेश मंत्री ने नवाज़ को चेताया, कहा बंद करो आतंकियों का संरक्षण

इतना ही नहीं रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे ट्रंप को वोट देते हैं, तो वे इस दुनिया में शांति कायम रखने का विकल्प चुनेंगे। लेकिन अगर वे हिलरी को वोट देते हैं, तो यह युद्ध का चुनाव होगा। दुनिया में हर जगह हिरोशिमा और नागासाकी दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: ताजा चुनावी सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकलीं हिलेरी क्लिंटन