BJP नेता ने उड़ाईं PDF की धज्जियां, ‘प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव फ्रंट’ को बताया ‘प्रोविंसियल डिस्ट्रक्टिव फ्रंट’

0
BJP
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

BJP नेता और नरेन्द्रनगर के पूर्व विधायक सुबोध उनियाल ने PDF पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव फ्रंट PDF की जगह प्रोविंसियल डिस्ट्रक्टिव फ्रंट बताया है।

श्रीनगर गढ़वाल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि PDF ने पिछले साढ़े 4 सालों में प्रदेश को लूटने का काम किया, लगातार अस्थिर करने का काम किया और राजनीति में एक नई परम्परा पॉलीटिकल बारगेनिंग को इस राज्य में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि PDF जैसी ताकतों से इस राज्य को मुक्त होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  'मीरा ' Vs 'राम' : कौन बनेगा राष्ट्रपति? वोटों की गिनती शुरू

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कोई भी दल हो लेकिन उसे पूर्ण बहुमत मिले जिससे इस तरह के लोगों को बारगेनिंग और ब्लैकमेलिंग करने का अवसर न मिले। उन्होंने सीएम हरीश रावत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है बल्कि अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है।

इसे भी पढ़िए :  हाइवे ही नहीं, धार्मिक स्थलों से भी 500 मीटर दूर खुलेंगी शराब की दुकान

उनियाल ने हरीश रावत पर तीखा वार करते हुए कहा कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री को सबने ये कहते देखा हो कि 25-30 करोड़ मंत्री अपने विभाग से लूट ले और मैं आंखें बंद रख लूंगा तो इससे ज्यादा उस व्यक्ति के चरित्र के बारे में क्या कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  खबर छापने के बदले पत्रकार को मिली सज़ा-ए-मौत, BJP नेता के बेटे पर कत्ल का आरोप

बीजेपी नेता सुबोध उनियाल ने विपक्षियों पर जमकर तीर चलाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड में जाएं। next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse