उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार की गाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

0

उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के सलाहकार एवं खानपुर विधानसभा सीट के संभावित प्रत्याशी डॉ. संजय चौधरी की गाड़ी पर फायरिंग की गई है। पुलिसियां जांच में पता लगा कि रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने संजय चौधरी की गाड़ी पर हमला किया।

गनीमत ये रही कि इस हमले में संजय चौधरी बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे एसएसपी राजीव स्वरूप सहित अन्य अधिकारियों ने घटना के बाबत जानकारी ली। अभी बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। घटनाक्रम के मुताबिक सीएम के सलाहकार डॉक्टर संजय चौधरी रात करीब 9:30 बजे लक्सर से दिल्ली की और जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  40 दिन बाद...फिलहाल तमिलनाडु के किसानों ने रोका प्रदर्शन, लेकिन बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

firing

जैसे ही वह खानपुर क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव के समीप पहुंचे तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह चौधरी गाड़ी भगा ले जाने में कामयाब रहे।

इसे भी पढ़िए :  आज के बाद उत्तराखंड में नहीं होंगी चुनावी रैलियां, ना बजेंगे लाउड स्पीकर, पढ़िए क्यों

firing2

गाड़ी पर गोलियों के निशान बने हैं। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी राजीव स्वरूप सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए कांबिंग शुरू की है। सभी चेक पोस्ट और मार्गों पर चेकिंग की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  त्रिवेंद्र सिंह रावत बन सकते हैं उत्तराखंड के सीएम