इस गांव में पिछले 50 साल से एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ

0
इस गांव

नई दिल्लीः इस गांव के अंदर कभी किसी महिला की डिलीवरी नहीं हुई। पिछले 50 साल से कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ। जानते हैं क्यों। सिर्फ अंधविश्वास के चलते। गांव के लोगों में एक डर समाया है कि गांव में अगर महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो वह मर जाएगा या फिर दिव्यांग हो जाएगा। ऐसे में गर्भवती महिलाएं गांव में बच्चों को जन्म नहीं देती। अंधविश्वास में इस कदर डूबे इस गांव का नाम है सांका जागीर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का यह गांव आज सबके लिए अजूबा बना है।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब की मां बोलीं, ‘मुझे मेरा बेटा लौटा दो’

अंधविश्वास की जकड़न में गांव वाले इस कदर हैं कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव सीमा से बाहर कराया जाता है। इसके लिए गांव के लोगों ने सीमा से बाहर एक छोटा से कमरा बनवा रखा है। जब कोई गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से छटपटाती है तो उसे गांव से बाहर उसी कमरे में लाया जाता है। जहां किसी नर्स या फिर दाई के जरिए बच्चे की पैदाइश होती है। कुछ देर बाद जच्चा-बच्चा को घर लाया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल के राज्‍यपाल ने ममता पर साधा निशाना- सेना पर आरोप लगाने से पहले बरतें सावधानी

इस अंधविश्वास के पीछे बच्चा-बच्चा की हिफाजत का तर्क देते हैं। कहते हैं कि उन्होंने पिछले 50 साल से किसी महिला को गांव में बच्चे को जन्म देते न देखा न सुना। कहते हैं कि पहले गांव में श्यामजी का मंदिर था तो पूरे गांव को पवित्र बनाए रखने के लिए प्रसव बाहर कराने का तब फैसला हुआ था। उस समय कुछ लोगों ने इसे नहीं माना तो उनके बच्चों की मौत हो गई। जिससे डरकर अब गांव की महिलाओं का प्रसव बाहर कराया जाता है। यह सिलसिला पिछले 50 साल से बदस्तूर कायम है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से कश्मीर जा रहे थे, बिहार में धराए, पढिए क्या थी प्लानिंग