केजरीवाल की पार्टी में परोसे गए 2 हजार रुपये की थाली, मेन्यू देखकर होश उड़ जाएंगे

0
थाली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी के जश्न में हजारों की थाली परोसे जाने पर बीजेपी ने कड़े तेवर अपनाए हैं। मामला केजरीवाल सरकार की पहली सालगिरह पर दी गई पार्टी का है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में परोसी गई एक-एक थाली 12 हजार रुपये से ज्यादा की थी।

इसे भी पढ़िए :  'राम रहीम' के खिलाफ हत्या के 2 मामलों की सुनवाई कल

जिस पार्टी पर सवाल उठ रहे हैं उसे केजरीवाल के घर पर 12 फरवरी 2016 को आयोजित किया गया था। जश्न में पार्टी के विधायक, मंत्री और समर्थक शरीक हुए थे। इस पार्टी का एक बिल सामने आया है जिसमें पार्टी में परोसी गई तीस थालियों के लिए 12 हजार 20 रुपये प्रति थाली के हिसाब से 3 लाख 60 हजार 600 रुपये चार्ज किए गए हैं। 36 हजार 60 रुपये के सर्विस चार्ज समेत कुल बिल तकरीबन 4 लाख का बना है।

इसे भी पढ़िए :  बाबा साहब का सपना था सब एक हों पर BJP की नीतियों ने सबको बाट दिया: मायावती

एमसीडी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने इतने भारी-भरकम बिल पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ये सुना तो हैरान रह गया। मुझे भरोसा ही नहीं हुआ। मुझे लगा कि ये रकम 1200 रुपये प्रति प्लेट होगी लेकिन ये 12 हजार रुपये से भी ज्यादा थी जो कि करदाताओं का पैसा है।’

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश के 118 विधायकों की सदस्यता समाप्त करें राज्यपाल: आम आदमी पार्टी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse