शेख हसीना की मौजूदगी में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर पाक को सुनाया, पाक को आतंकवाद पसंद है

0
शेख हसीना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की मौजूदगी में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर सुनाया। मोदी ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि जहां भारत और बांग्लादेश विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वहीं दक्षिण एशिया में एक मानसिकता ऐसी भी है, जो आतंकवाद की प्रेरणा और पोषक है।

इसे भी पढ़िए :  कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार , कहा कश्मीर के लिए जिम्मेदार है नेहरु-गांधी परिवार

दिल्ली में 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों के सम्मान समारोह में पीएम मोदी ने कहा, ‘दुख की बात है कि दक्षिण एशिया में एक ऐसी सोच है जो कि आतंकवाद की प्रेरणा और उसकी पोषक है। एक ऐसी सोची जिसका वैल्यू सिस्टम मानवता पर नहीं, अपितु हिंसा और आतंकवाद पर आधारित है। जिसका मूल मकसद है आतंकियों द्वारा आतंक फैलाना।’

मोदी ने आगे कहा, ‘यह एक ऐसी सोच है, जिसके नीति-निर्माताओं को मानवतावाद से बड़ा आतंकवाद लगता है। विकास से बड़ा विनाश लगता है। सृजन से बड़ा संहार लगता है। विश्वास से बड़ा विश्वासघात लगता है। यह सोच पूरे इलाके के विकास में अवरोध है और भारत-बांग्लादेश इसके विक्टिम हैं।’

इसे भी पढ़िए :  कल से पुराने नोट नही बदले जाएगें, केवल बैंक में खातों में ही जमा होगें

मोदी ने 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों और मुक्तियोद्धाओं के बलिदान को भी याद किया। मोदी ने कहा कि बांग्लादेश का जन्म एक नई आशा का उदय था। 1971 का इतिहास दर्दनाक पलों की याद दिलाता है। अप्रैल के ही महीने में नरसंहार अपने चरम पर था। एक पूरी पीढ़ी को खत्म करने के लिए संहार किया जा रहा था। इस नसंहार का मकसद निर्दोषों की हत्या करना नहीं था, बल्कि बांग्लादेश की सोच को उखाड़ने की साजिश थी।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार अपनी नकामियों को छुपाने के लिए कश्मीर मुद्दे पर युद्ध कर सकती है: मायावती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse