बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों चार दिवसीय यात्रा पर भारत आई हैं। शनिवार को उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। जिसके बाद दोनों नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। अपनी भारत यात्रा पर शेख हसीना पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत भारत के टॉप राजनेताओं के लिए उपहार (गिफ्ट) लेकर आई हैं। हसीना, प्रणब मुखर्जी के लिए सिल्क के पैजामे का जोड़ा, आर्टवर्क, एक डिनर सेट, लेदर बैग सेट, 4 किलोग्राम कालोजाम (कालाजाम) और रसगुल्ला, दो किलो संदेश (सोंदेश), 20 किलोग्राम हिल्सा और दो किलो दही (yogurt) लाई हैं। एएनआई के मुताबिक हसीना, राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के लिए एक सिल्क की साड़ी भी लाई हैं।
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के लिए एक डिनर सेट, दो किलोग्राम रसगुल्ला और कालोजाम तथा एक किलो संदेश लेकर आई हैं।
अगले पेज पर जानिए पीएम मोदी को उपहार में क्या मिला?