पाकिस्तान में एक स्कूल ग्रुप ने पंजाबी भाषा को ‘खराब’ बताकर बैन किया

0
पंजाबी भाषा

दिल्ली: पाकिस्तान में पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के मालिकाना वाले निजी स्कूलों के एक समूह ने पंजाबी को ‘‘खराब भाषा’’ बताते हुए परिसर के अंदर और बाहर इस पर प्रतिबंध लगा दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने इसका विरोध किया है।
‘द बीकनहाउस स्कूल सिस्टम’ (बीएसएस) ने हाल में अभिवावकों के लिए एक अधिसूचना जारी करके पंजाबी को बच्चों तथा माता पिता के लिए ‘खराब भाषा’ घोषित किया।

इसे भी पढ़िए :  10 साल का बच्चा वजन 192 किलो - देखिए तस्वीरें

अधिसूचना के पांचवें बिन्दु में कहा गया कि खराब भाषा को सुबह, स्कूल घंटों के समय और घर के समय स्कूल परिसर के अंदर और बाहर अनुमति नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  5300 साल पुराने मर्डर केस की अब हो रही है जांच, जानिए कैसे मिल रहे हैं हैं सबूत और कौन है आरोपी

नोटिस में ‘खराब भाषा’ को स्पष्ट करते हुए ‘ताने, अपशब्द, पंजाबी और घृणा फैलाने वाले भाषण को खराब भाषा’ बताया।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के 17 आत्मघाती कारों को ढाल बनाकर मोसुल से फरार हुआ बगदादी

कई माता पिता, प्रमुख पंजाबी भाषी कार्यकर्ता और साहित्य संगठनों ने स्कूल प्रशासन से इस अधिसूचना को तुरंत वापस लेने और पंजाबी मातृभाषा वालों से माफी मांगने की मांग की।