नवाज शरीफ की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने कहा- 5 दिन में पता लगाओ किसने लीक की मीटिंग की खबर

0
सलाहुद्दीन
File Photo

पकिस्तान में इस वक्त घमासान की स्थिति है। एक तरफ पीक पीएम नवाज शरीफ हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना। दोनों के बीच खबरें लीक करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पाकिस्तानी सेना ने पीएम नवाज शरीफ के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। 14 अक्टूबर को हुई कॉर्प्स कमांडर की बैठक में सेना और सरकार के बीच की खाई साफ नजर आई। इस बैठक में सेना ने ‘द डॉन’ अखबार को लीक हुई जानकारी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को जिम्मेदार ठहराया।

इसे भी पढ़िए :  मध्य अफ्रीकी देश कांगो में ताजा हमले में 51 लोगों की हत्या, अबतक कुल 600 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि ‘द डॉन’ में छपी खबर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। साथ ही उन्होंने सिरिल अलमीडा की इस खबर को झूठा और मनगढ़ंत भी बताया। हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि कैसे कोई झूठी और मनगढ़ंत खबर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  NEWS UPDATE: पाकिस्तान दरगाह में हुए धमाके में 100 के पार पहुंची मरने वालों की तादात, पढ़ें-कब, क्या, कैसे हुआ ?

सेना ने शरीफ सरकार को ये पता लगाने के लिए पांच दिनों का वक्त दिया है कि 3 अक्टूबर को हुई अहम बैठक से जुड़ी जानकारी अलमीडा को कैसे मिली। ‘द डॉन’ के संपादक ने इस रिपोर्ट का समर्थन करते हुए कहा था कि तथ्यों की कई बार जांच कर इसकी पुष्टि की जाती है। अलमीडा की रिपोर्ट में बैठक से जुड़ी हर बात बताई गई है।

इसे भी पढ़िए :  US की सद्भावना दूत बनी ISIS के चंगुल से छूटी लड़की, किए कई सनसनीखेज़ खुलासे